Tuesday, 18 July 2017

सोयाबीन लड्डू

सोयाबीन दाल के लड्डू

(Soyabeen balls)

१.....१ गिलास सोयाबीन की दाल भिगो दें, फूलने पर पीस कर फिरज में रखें, जब दिल करें, तब बनायें |

२.....१ कटा पयाज, ३_४ कटी हरी मिरच ,१/२ च० नमक,३_४ च० बेसन मिलायें |

३..... गरम तेल में गोल_गोल लड्डू गुलाबी होने तक तलें |

४..... टमाटर की चटनी(sauce) के साथ परोसें |

टिपणी.....आप इसमें कोई भी सबजी डाल सकतें हैं जैसे गाजर, कोरन आदि |


No comments:

Post a Comment