Tuesday, 12 January 2021

GOLDEN MILK

GOLDEN MILK

IMMUNITY BOOSTER MILK

MY MOM MRS KRISHNA ARORA'S RECIPE

हल्दी वाला दूध

सामग्री

एक बड़ा कप/ग्लास दूध
1 छोटा टुकड़ा कादूकस की कच्ची हल्दी
1 चम्मच देसी खांड/चीनी

विधि

1.....1 पैन में दूध,कच्ची हल्दी डाले एक उबाल आने पर गैस एक मिनट धीमी आंच पर पकाएं।

2.....गैस बंद करे,छन्नी से दूध छान कर कप में डाले,खांड दूध में डालकर मिक्स करें।

3.....गरमा गरम दूध पीने के लिए तैयार हैं,ये दूध सर्दियों में पीने के लिए बहुत अच्छा होता है।

4.....ये इम्यूनिटी बूस्टर मिल्क होता है,कच्ची हल्दी डालने से इसमें कैल्शियम भी बहुत बढ़ जाता हैं।


No comments:

Post a Comment