RAVA IDLI WITH CHANA DAL
सूजी इडली चना दाल के साथ
For 21 idlies
सूजी इडली
सामग्री/ingredients
1.....2 कप सूजी
2.....2 कप दही
3.....1/2 चम्मच नमक
4.....डेढ़ कप पानी
5.....2 छोटे चम्मच ईनो
6.....रिफाइंड तेल सांचों पर लगाने के लिए
7.....4 चम्मच धुली,भूनी हुई चना दाल
8.....20-25 करी पत्ते
विधि/method
1.....सारी सामग्री एक पतीले में मिक्स करें,ईनो छोड़ कर,10-15 मिनट तक साइड रखें।
2.....इडली स्टैंड में डेढ़ ग्लास पानी डाल कर उबाले,इडली सांचों में ब्रश से तेल लगाएं,जब इडली बनानी हो तब घोल में ईनो /फ्रूट साल्ट मिक्स करें।
3.....सांचों में घोल डालें,इडली स्टैंड में 10 मिनट तक तेज आंच पर पकाएं,अब चाकू से चैक करें यदि चाकू साफ हो तो,इडली खाने के लिए तैयार हैं।
4.....इडली स्टैंड से सारे सांचे बाहर निकले,5 मिनट बाहर रखे,फिर चम्मच से सारी इडलिया प्लेट में निकाल लें।
5.....इसी तरह सारी इडली बना ले,गरमा गरम इडली सांभर या नारियल चटनी,सेजवान चटनी के साथ परोसें।
Tuesday, 5 January 2021
RAWA IDLI WITH CHANA DAL
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment