MAYO VEGGIES SANDWICH MARKIT STYLE
मेयोनीज वेजिस सैंडविच बाजार जैसे
सामग्री
भरावन की सामग्री
2 चम्मच मेयोनीज
1 प्याज बारीक कटा
1 टमाटर बारीक कटा
1 शिमला मिर्च बारीक कटी
1चम्मच टमाटर सॉस
स्वादानुसार नमक
स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर
सैंडविच के लिए
2 चम्मच मक्खन
6 ब्रेड स्लाइस
विधि
1.....भरावन की सारी सामग्री एक पतीले में मिक्स करें।
2.....3 🍞 ब्रेड स्लाइसेज पर मक्खन लगाएं,फिर 2-2 चम्मच स्टफिंग/भरावन 🍞 ब्रेड पर रखे।
3..... इसके ऊपर एक एक 🍞 ब्रेड स्लाइस रखें,फिर ऊपर वाली 🍞 ब्रेड स्लाइस पर मक्खन लगाएं।
4.....तीनों सैंडविच,टोस्टर में रखें,दोनों तरफ से सुनहरा लाल करें,काट कर सॉस के साथ परोसें।
Tuesday, 26 January 2021
MAYO VEGGIES SANDWICH MARKIT STYLE
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment