Saturday, 4 April 2020

DELGONA COFFEE

DALGONA COFFEE

डेलगोना कॉफी

सामग्री

2  चम्मच कॉफ़ी
2 चम्मच चीनी
2  चम्मच गर्म पानी
1ठंडा ग्लास दूध
4-5 बर्फ़ के टुकड़े

विधि

1..... कॉफ़ी,चीनी,पानी एक डोंगे में ले,बीटर से कॉफ़ी फेटे,जब तक की क्रीम की तरह हो जाएं।

2.....अब ग्लास में दूध,बर्फ़ डालें,ऊपर से फेटी हुई कॉफ़ी डाले।

3.....चम्मच ग्लास में डाल कर कॉफ़ी दे,कॉफ़ी पीने के लिए तैयार हैं,चम्मच से कॉफ़ी मिक्स करें और पिएं।

4.....आप इसमें बच्चों को 🍫 चॉकलेट या चोको चिप डाल कर भी दे सकते हैं।


No comments:

Post a Comment