LEFTOVER CHANA DAL PULAV APPE
MY INNOVATIVE RECIPE
बचे हुए चना दाल पुलाव के अप्पे
1.....एक डोंगे में एक कटोरी बचा हुए चना दाल पुलाव लें,4 चम्मच पानी डाल कर 2 मिनट माइक्रोवेव कर ले,फिर हल्का गर्म हो तब हाथ से चावल मैश कर लें।
2.....अब अप्पे पैन गरम करें,पैन में ब्रश से तेल लगाए।
3.....एक एक 🥄 पुलाव पैन के सांचो में डाले,ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर सुनहरा लाल होने तक रखें।
4.....अप्पे पलटे,फिर दूसरी तरफ अपो में ब्रश से तेल लगाए।5-10 मिनट या हल्का सुनहरा लाल होने तक धीमी आंच पर रखें।
5.....गरमा गरम अप्पे प्लेट में निकाले ,इमली की चटनी या पुदीना चटनी या मोमोज चटनी के साथ परोसें।
Sunday, 19 April 2020
LEFTOVER CHANA DAL PULAV K APPE
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment