Thursday, 9 April 2020

FRIED ALOO IN AIR FRIYER

FRIED ALOO IN AIR FRIYER

फ्राइड आलू एयर फ्रायर में

सामग्री

1.....3 कटे आलू
2.....नमक,लाल मिर्च,अमचूर स्वादानुसार
3.....2 चम्मच ऑलिव ऑयल

विधि

1.....आलू एयर फ्रायर की टोकरी में डाले,10 मिनट एयर फ्रायर चलाएं।

2.....एयर फ्रायर खोले,बर्श से आलू पर तेल लगाए,फिर से एयर फ्रायर 10 मिनट के लिए चलाएं।

3.....एयर फ्रायर बंद करे,आलू किसी बर्तन में निकाले,नमक,मिर्च अमचूर पाउडर डालें मिक्स करें।

4.....गरमा गरम आलू स्नैक्स की तरह या रोटी के साथ परोसें।


No comments:

Post a Comment