Friday, 2 September 2022

KURKURI PYAZI BHINDI IN AIR FRIYER

KURKURI PYAZI BHINDI IN AIR FRIYER 

Healthy bhindi in very less oil

कुरकुरी प्याजी भिंडी एयर फ्रायर में 

सामग्री

250 ग्राम लंबाई में कटी भिंडी
2 लंबाई में कटे प्याज़ 
1चम्मच ऑलिव ऑयल
स्वादानुसार नमक,लाल मिर्च पाउडर,अमचूर

विधि

1.....भिंडी और प्याज़ एयर फ्रायर की टोकरी में डालें,ब्रश से भिंडी में तेल लगाकर भिंडी ब्रश से हिलाएं।

2.....एयर फ्रायर हाई पावर पर
15 मिनट तक रखें,या आपके
एयर फ्रायर की हीट के अनुसार या
जितनी करारी आप को पसंद हो
उतनी देर तक रखें।

3....अब स्वादानुसार भिंडी में मसाले मिक्स करें और गरमा गरम रोटियों के साथ परोसें।

No comments:

Post a Comment