Monday, 17 May 2021

NACHOS BHEL

NACHOS BHEL

नाचोस भेल

सामग्री

एक पैकेट नाचोज़
एक कटोरी मिक्स नमकीन
स्वादानुसार कैचअप
स्वादानुसार पुदीना चटनी
एक कटा हुआ प्याज
एक कटा टमाटर
एक कटी हुई हरी मिर्च

विधि

1.....5 नाचोज साइड पर रखें और बाकी की सामग्री एक पतीले में मिक्स करें,नचोज हल्का हल्का सा तोड़ कर डालें।

2.....सर्विंग प्लेट में परोस, नाचोज से सजाकर परोसें।

3.....आप इसमें स्वादानुसार खीरा,बारीक सेव,हरा धनिया भी मिला सकते हैं।


No comments:

Post a Comment