Monday, 8 June 2020

COLD BREWED COFFEE

HOMEMADE COLD BREWED COFFEE

घर की बनी ठंडी ब्रेवेड कॉफी

सामग्री

50 ग्राम कॉफी
1/2 लीटर पानी

विधि

1..... कॉफी,पानी एक कांच के जग में डाले,मिक्स करें फ्रिज में पूरी रात रखें।

2.....अगले दिन मलमल के कपड़े से या डबल छननी से छान लें,कांच की बोतल में डाल कर फ्रिज में रखें।

3......जब पीनी हो ग्लास में निकाल कर पिएं,आप इसमें दूध,चीनी, बर्फ डाल कर भी पी सकते हैं।


No comments:

Post a Comment