Wednesday, 27 May 2020

DOUBLE CHEESE SANDWICH

DOUBLE CHEESE SANDWICH

For one person

डबल चीज़ सैंडविच

सामग्री

4 ब्रेड स्लाइस/पीस
4 पीस पनीर/cottage cheese
1 छोटा पैकेट मैगी मसाला
2 चीज स्लाइस
1/2 चम्मच देसी घी/मक्खन

विधि

1.....पनीर मसल लें, मसाला मिक्स करें एक ब्रेड पीस ले उस पर आधा पनीर रखें,एक चीज़ स्लाइस रखें।

2.....उस पर दूसरा ब्रेड पीस रखें,इसी तरह दूसरा सैंडविच भी बना ले,फिर तवे पर घी लगा कर दोनो तरफ से सुनहरा लाल करे।

3.....काट कर पुदीना चटनी या टमाटर सॉस के साथ परोसें।

4.....आप इसमें खीरा,प्याज,टमाटर का स्लाइस भी लगा सकते हैं।


No comments:

Post a Comment