Sunday, 24 May 2020

STUFFED VEGGIES DAL CHILLA

STUFFED VEGGIES DAL CHILLA

भरवा सब्जी दाल वाला चीला

सामग्री/ingredients

धुली मूंगदाल 1 ग्लास भीगी हुई,पीसी हुई
नमक 1/2 चम्मच
250 ग्राम पनीर
2 बारीक कटे हुए प्याज
2 कदूकस/grated की हुई गाजर
2 कटे टमाटर
1/2 कप उबले मटर के दाने
1/2 कप उबले मकई के दाने
1/2 कप कटा हरा धनिया
4 कटी हरी मिर्च
5 छोटे पैकेट मैगी मसाला
रिफाइंड तेल या घी आवश्यकतानुसार

विधि/method

1..... एक पतीले में दाल डाले, दाल में नमक मिक्स करें।

2.....बाकी की सारी सामग्री एक अलग पतीले में मिक्स करें,तेल छोड़ कर।

3.....तवे पर आधा चम्मच तेल फैलाएं/spread kerey,फिर एक बड़ा चम्मच दाल तवे पर डाल कर चीला बनाए।

4.....दोनों तरफ से सुनहरा लाल करे फिर दो चम्मच भरावन/stuffing भरे,चीला फोल्ड करे,प्लेट में निकाले।

5.....इसी तरह सारे चीले बना ले,गरमा गरम चीले,पुदीना चटनी और टमाटर चटनी के साथ परोसें।



No comments:

Post a Comment